Food crisis to tribal children by Kartik Dev Supporting Foundation

CrowdKash will not charge any platform fee on your contribution to this campaign!

मेरे प्रिय भाइयों और बहनों । मैं हूं कार्तिक देव -कार्तिक देव सपोर्टिंग फाउंडेशन का प्रेसिडेंट ।हमारा फाउंडेशन 2013 से काम कर रहा है । हमने हमारे देश के अलग-अलग जगहों जैसे Maharashtra,Orissa, Jharkhand में काम किया है । हमने अब तक केई सारे मेडिकल कैंप , गरीब आदिवासी बच्चों की पढ़ाई , रेलवे स्टेशन -बस डिपो एवं फुटपाथ पे सोने वाले गरीब बुजुर्ग लोगों के मेडिकल ट्रीटमेंट , गरीब आदिवासी बच्चों कि खाने की व्यवस्था इत्यादि । आज हमारा देश  कॉरोना महामारी से जुज रहा है ।कई सारे लोगों की जानें भी जा रही है । हमारी कोशिश हर वक्त यही चालू है कि हम जितना ज्यादा हो सके लोगों की मदद करें । हमारे देश में एक राज्य है Orissa , इस राज्य में कई सारे जिले हैं जो बहुत ज्यादा गरीब है, बहुत सारी जगह है जहां पर आदिवासी लोग रहते हैं । इस कॉरोना महामारी की वजह से वहां के लोगे बाहर नहीं निकल पा रहे हैं । और उनको टाइम पर खाना नहीं मिल पा रहा है । खास करके जो छोटे-छोटे बच्चे हैं वह ज्यादा तकलीफ में है । मैं कुछ जिलों की नाम लेना चाहता हूं जैसे Balasore, bargarh, Balangir, kandhamal, Koraput, Mayurbhanj, keonjhar, baudh इत्यादि। इस जिले के अंदर लगभग 40% आदिवासी लोग जंगल पहाड़ी में रहते हैं, इस महामारी की वजह से ये लोग बाहर नहीं निकल नहीं पाते हैं, और बहुत ज्यादा बीमार भी रहते हैं, हम यही चाहते हैं कि हमारा फाउंडेशन इन गरीब लोगों को ज्यादा से ज्यादा- खाना- राशन का समान इत्यादि पहुंचा सके । हमारा फाउंडेशन फिलहाल Balesore and Mayurbhanj district के कुछ आदिवासी लोगों को जो खाना और राशन का समान मुहैया करा रहे है। और हम चाहते हैं पूरे ओड़िशा की जितने भी आदिवासी इलाके है हम सबको मुफत खाना राशन का सामान इत्यादि दे सके। और हर तरह की मदद कर सके । जैसे कि एंबुलेंस की फैसिलिटी या फिर ऑक्सीजन की या फिर मेडिकल बेड की या फिर patient को मेडिकल पहुंचाने की हो। हमारे फाउंडेशन के total 150 volunteer है जो काम कर रहे हैं। और फिलहाल हम अभी कुछ आदिवासी इलाके ,(balesore -vilage name - mahinsadli ,duma sahi,halapur,singa sahi) में लोगों को खाना बनाकर दे रहे हैं। और कुछ लोगों को राशन का सामान मुहैया करा रहे हैं। कृपया करके हम आपसे विनती करते हैं कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा मदद करें।


Share your Well Wishes


Co-Campaigner: Kartik Dev Foundation
Beneficiary: Tribal poor people

₹ 0.00 raised of ₹ 1000000 Goal

0%
  • 0 Days left
  • 0 Backers


Karthik Dev supporting Foundation इस corona की संकटकाल में गरीब आदिवासी लोगों को मुफ्त राशन एवं खाने की सुविधा मोहिया कराना चाहता है।






Campaign Disclaimer: The pitch, information and the opinions, expressed in this campaign page are those of the campaigner, users or beneficiaries, and not CrowdKash. If such claims are found to be not true, CrowdKash, in its sole discretion, has the right to stop the campaign, and refund the contributions to respective contributors.